मुज़फ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र में अवैध पटाखों की खेप पकड़े जाने के बाद रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। आरोप है कि खतौली कस्बा चौकी क्षेत्र के दरोगा लोमेश और सिपाही संदीप नागर व विनीत कुमार ने एक युवक से 80,000 रुपए की रिश्वत मांगी।
पीड़ित ने सोशल मीडिया फेसबुक पर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 65,263 रुपए मूल्य के पटाखों को पुलिस से छुड़ाने के लिए उन्होंने अपनी माता जी की सोने की चेन ज्वैलर्स की दुकान में गिरवी रखी और 80 हजार रुपए की राशि पुलिस कर्मियों को दी। इसके साथ ही पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई।
एसएसपी संजय वर्मा ने शिकायत मिलने के बाद दरोगा लोमेश और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।