मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली का हुक निकला; 10 महिलाएं घायल


यह हादसा चरथावल-थानाभवन मार्ग पर ग्राम अकबरगढ़ के पास हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिनना से शामली जनपद के चौसाना में एक भात (मामा के घर होने वाला समारोह) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी। ट्रैक्टर को बिजेंद्र पुत्र महावीर चला रहा था।
घायल महिलाओं का विवरण
हादसे में घायल होने वाली महिलाओं में कविता पत्नी सुनील, रेखा पत्नी अंकित कुमार, कविता पत्नी रिशिपाल, शिवानी पत्नी रंजीत, सुधा पत्नी बिजेंदर, सोनिया पत्नी अमित, बाला पत्नी सतपाल, नेहा पत्नी योगेश, ललतेश पत्नी सचिन और पारूल पत्नी संदीप शामिल हैं।
दो महिलाएं जिला अस्पताल रेफर
हादसे की सूचना मिलते ही चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह और हिंडन चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चरथावल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
गंभीर रूप से घायल कविता पत्नी ऋषिपाल और शिवानी पत्नी रंजीत (माथुर) को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि हादसा ट्रॉली का हुक निकलने के कारण हुआ है। सभी घायलों का उपचार करा दिया गया है, जबकि अधिक चोट होने के कारण दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
