नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पर पूर्व प्रेमिका ने लगाया बहुजन आंदोलन और मायावती विरोधी षड्यंत्र का आरोप


ऑडियो की बातचीत में चंद्रशेखर आजाद और डॉ. रोहिणी के बीच बहुजन आंदोलन, पार्टी नेतृत्व और उत्तराधिकारी पद को लेकर चर्चा सुनाई देती है। डॉ. रोहिणी ने दावा किया कि वह इस पूरे ऑडियो को समाज के सामने लाकर सच उजागर करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि जो भी इस ऑडियो की प्रमाणिकता साबित करेगा, उसे एक करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा।
डॉ. रोहिणी ने आगे सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वे शाम 7 बजे फेसबुक लाइव में इस मामले की पूरी जानकारी साझा करेंगी और समाज से सवाल पूछने के लिए आमंत्रित करेंगी।
डॉ. रोहिणी ने पहले भी चंद्रशेखर आजाद पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और वह अपने स्वाभिमान और सम्मान के लिए लड़ाई जारी रखेंगी।
डॉ. रोहिणी घावरी इंदौर के बीमा अस्पताल में काम करने वाली सफाईकर्मी की बेटी हैं। उन्होंने 2019 में उच्च शिक्षा के लिए स्विट्ज़रलैंड का रुख किया और वहीं चंद्रशेखर आजाद से संपर्क में आईं। दोनों का रिश्ता तीन साल तक चला।
सोशल मीडिया पर इस ऑडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। फिलहाल सांसद चंद्रशेखर आजाद या उनके कार्यालय की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
