आगरा। थाना किरावली क्षेत्र के अभुआपुरा गांव में 17 वर्षीय छात्र आकाश की पाइप गन के धमाके में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय आकाश अपने दोस्तों के साथ घर के पास पटाखों से बनी पाइप गन का प्रयोग कर रहा था। मज़ाक-मज़ाक में शुरू हुआ ये प्रयोग उसकी जान लेने वाला साबित हुआ।
पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि स्टील का टुकड़ा सीधे आकाश के सीने में जा धंस गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
CCTV कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ सेकंड में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण और लोग चेतावनी दे रहे हैं कि इस तरह के देसी हथियारों से खेलना बच्चों की जान पर भारी पड़ सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।