दिल दहला देने वाली घटना: खेलते-खेलते काली नदी में लापता हुआ 4 वर्षीय मासूम, नदी किनारे मिली चप्पल; पुलिस ने देर रात रोका सर्च ऑपरेशन



खेलते-खेलते नदी किनारे पहुँचा मासूम
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह नावला निवासी रूहान पुत्र रिजवान (करीब 4 वर्ष) अपने परिजनों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर खेतों में गया था।
-
खेत पर पहुँचने के बाद, परिजनों ने रूहान को ट्रैक्टर से उतार दिया और खुद कृषि कार्यों में व्यस्त हो गए।
-
इसी दौरान, मासूम रूहान खेलते-खेलते खेतों के समीप बह रही काली नदी के पास पहुँच गया।
-
काफी समय तक बच्चा दिखाई न देने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
नदी किनारे मिली चप्पल, तलाश जारी
परिजनों ने तुरंत मंसूरपुर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की सघन तलाश शुरू की।
तलाश के दौरान, नदी के किनारे मासूम रूहान की चप्पल मिली, जिसने इस आशंका को गहरा दिया कि बच्चा नदी के तेज बहाव में गिर गया होगा। पुलिस और ग्रामीणों ने पूरे दिन नदी के दोनों किनारों और जलधारा में बच्चे को खोजने का अथक प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक रूहान का कोई सुराग नहीं मिल सका।
मोटरबोट से सुबह फिर शुरू होगी तलाश
एसएसआई बालिस्टर त्यागी ने बताया कि अंधेरा होने के कारण रात में नदी में तलाश करना संभव नहीं है।
उन्होंने जानकारी दी, "देर शाम तक बच्चे की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार की सुबह अन्य फोर्स को बुलाया जाएगा और मोटरबोट के सहारे बच्चे की तलाश का अभियान फिर से शुरू किया जाएगा।"
समाचार लिखे जाने तक पुलिस और परिजन गहरे सदमे में डूबे मौके पर मौजूद थे, और सभी को अगली सुबह किसी चमत्कार की आस है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !