बिहार चुनाव: नामांकन रद्द होने से महागठबंधन को बड़ा झटका, पर्चा हुआ खारिज; NDA प्रत्याशी को वॉकओवर



VIP प्रत्याशी शशिभूषण सिंह का नामांकन खारिज
बुधवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी (जाँच) के दौरान VIP उम्मीदवार इंजीनियर शशिभूषण सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया। नामांकन रद्द होने के बाद अब इस सीट पर एनडीए के लिए मुकाबला आसान हो गया है। सुगौली सीट पर अब मुख्य मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार और अन्य निर्दलीय/छोटे दलों के प्रत्याशियों के बीच होगा, जिससे एनडीए की जीत की संभावनाएँ काफी बढ़ गई हैं।
महागठबंधन में हलचल, एनडीए हमलावर
इस घटनाक्रम से बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
-
महागठबंधन का पक्ष: महागठबंधन के नेता इस अचानक हुए झटके से सकते में हैं। वे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि नामांकन रद्द होने के पीछे क्या तकनीकी गड़बड़ी हुई है। एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "हम जाँच कर रहे हैं कि कहाँ पर और किस कारण से पर्चा रद्द हुआ है।"
-
एनडीए का हमला: वहीं, एनडीए (NDA) खेमा इस मौके का फायदा उठाते हुए महागठबंधन पर हमलावर हो गया है। एनडीए नेताओं का कहना है कि यह महागठबंधन की लचर तैयारियों और लापरवाही का नतीजा है, जो चुनाव से पहले ही हताशा का संकेत दे रहा है।
सुगौली सीट पर VIP का मजबूत जनाधार माना जाता था, लेकिन नामांकन रद्द होने के बाद अब महागठबंधन को चुनाव से ठीक पहले यहाँ अपनी रणनीति बदलनी पड़ेगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !