शामली में दो पक्षों के विवाद में बीच बचाव करने आए व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी हिरासत में



मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी इरफान अपने घर का निर्माण कार्य कर रहा था। इसके लिए उसने मिट्टी अपने घर के बाहर सड़क किनारे डाल रखी थी। इसी दौरान विकास नामक युवक अपने कुछ साथियों के साथ वाहन से गुजर रहा था। रास्ते में डली मिट्टी देखकर विकास भड़क गया और इरफान से कहासुनी करने लगा। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया।
विवाद को शांत कराने के लिए पड़ोसी इदरीश मौके पर पहुंचा, लेकिन गुस्साए विकास और उसके साथियों ने उस पर लाठी-डंडों और लोहे की रोड से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण इदरीश की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया जाएगा। अजीत नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद वेदखेड़ी गांव में तनाव और दहशत का माहौल है, जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।