शामली। भैयादूज पर्व को लेकर बसों में यात्रियों की भारी भीड रही। जिससे बसों में मारा मारी मची रही और यात्रियों को बसों में बैठने तक ही जगह नही मिल सकी। बसों में भीड को देखते हुए कई यात्री को बसों में लटककर यात्रा करते नजर आये। रोडवेज बसों की उचित व्यवस्था न होने से डग्गामार वाहनों ने भी यात्रियों का जमकर फायदा उठाया और मनमाने पैसे वसूले है।
विवाहित बहनों की ओर से भैया दूज का पर्व मनाने के लिए भाइयों के घर जाने का सिलसिला बुधवार से ही शुरू हो गया था। सड़कों पर खासी भीड़ देखी गई। ट्रेनों में भी आम दिनों की अपेक्षा यात्रियों की संख्या अधिक थी। शहर के रोडवेज बस स्टेंड पर यात्रियों की मारा मारी मची रही। दिनभर भाई-बहनों के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा। सड़क से लेकर बस स्टैंड तक यात्रियों की भीड़ नजर आई।
परिवहन विभाग द्वारा वैसे तो बसों के रूट बढाये जाने की बात कही थी, लेकिन अधिकतर यात्री बसों की प्रतीक्षा करते रहे और उनको समय से बस नही मिल सकी। जिसका फायदा डग्गामार वाहन चालकों ने जमकर उठाया। यात्रियों से मनमाने किराये वसूले गए, जिसका बोझ दैनिक यात्रियों पर भी पडा है। प्राईवेट बसों में यात्रियों को न तो बैठने की सुविधा मिल सकी और न ही खडे होकर जाने की। बसों में क्षमता से अधिक यात्री भरने से यात्रियों को भारी असुविधाऐं हुई।