शामली में सीएचसी अधीक्षक के घर लाखों की चोरी, दीपावली पर गए थे गांव, स्टाफ पर जताया शक



शामली। जनपद शामली में सरकारी अस्पताल के प्रभारी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी के सरकारी आवास में लाखों रुपये की नगदी और कीमती दस्तावेज चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की यह वारदात तब हुई जब डॉक्टर दीपावली का पर्व मनाने के लिए अपने परिवार के साथ पैतृक गांव गए हुए थे।
क्या है मामला?
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के सरकारी अस्पताल परिसर की है, जहां सीएचसी अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी का आवास स्थित है। डॉ. दीपक चौधरी 19 अक्टूबर को दीपावली के पर्व के लिए अपने परिवार के साथ पैतृक गांव गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके कैंपस स्थित आवास को निशाना बनाया।
चोरों ने डॉक्टर के कैंपस की खिड़की की जाली काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर में रखी करीब लाखों रुपये की नगदी और अन्य कीमती डॉक्यूमेंट चोरी कर लिए।
वापस आने पर हुआ चोरी का खुलासा
चोरी की घटना का खुलासा तब हुआ जब डॉ. दीपक चौधरी अपने पैतृक गांव से वापस लौटे। उन्होंने देखा कि आवास का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है और खिड़की की जाली कटी हुई है। तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी और तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
डॉक्टर ने स्टाफ पर जताया संदेह और जान का खतरा
पीड़ित डॉ. दीपक चौधरी ने घटना के पीछे अस्पताल कैंपस के ही कुछ लोगों के होने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि "मैं अपने गांव में परिवार के साथ दीपावली पूजन के लिए गया हुआ था। जब मैं यहां पर आया तो देखा कि कैंपस की खिड़की की जाली कटी हुई थी। चोरों ने मेरे घर से करीब लाखों की नगदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना के पीछे मुझे कैंपस के कुछ लोगों का हाथ होने की आशंका है। कुछ लोग रात्रि के अंधेरे में अस्पताल कैंपस में सरकारी लाइट बंद कर शराब पीने का काम करते हैं और उनके पास बाहर के लोगों का आना-जाना है। उन्होंने पहले भी अधीक्षकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था और मुझे भी अब जान का खतरा बना हुआ है।"
पुलिस कर रही जांच, कई लोग हिरासत में
इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।