शामली में दीपावली की रात दुकान में लगी आग, पटाखे की चिंगारी से ₹2 लाख का नुकसान



यह घटना बीती रात सिटी रेलवे रोड पर अजय कुमार की 'सिया ट्रेडिंग कंपनी' नामक दुकान में हुई। इस दुकान में चाय की पत्ती और झाड़ू रखी हुई थी। पुलिस के अनुसार, दीपावली के मौके पर दुकान के शटर के पास कुछ बच्चे पटाखे छोड़ रहे थे। इसी दौरान अचानक एक पटाखे की चिंगारी दुकान के शटर के अंदर चली गई, जिससे आग धधक उठी और उसने विकराल रूप ले लिया।
पड़ोसी दुकानदार ने दी सूचना
दुकानदार अजय कुमार ने बताया कि वह रात को दुकान बंद करके दीपावली का पूजन करने के लिए अपने घर चले गए थे। देर रात पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें फोन करके आग लगने की सूचना दी। जब तक वह मौके पर पहुँचे, दुकान में भीषण आग लग चुकी थी।
फायर ब्रिगेड ने किया बचाव
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी तत्काल मौके पर पहुँची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगर समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं किया जाता, तो यह आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।
दुकानदार अजय कुमार ने बताया कि इस भीषण आगजनी में दुकान के अंदर रखा लगभग ₹2,00000 (दो लाख रुपये) का सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जाँच कर रही है और लोगों से दीपावली पर सावधानी बरतने की अपील की गई है।