पुलिस स्मृति दिवस पर शामली पुलिस द्वारा शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित



पुलिस स्मृति दिवस का महत्व बताते हुए उन्होंने 21 अक्टूबर 1959 की घटना का भी उल्लेख किया, जब लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही सीआरपीएफ टीम पर चीनी सैनिकों ने हमला कर दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए थे। तभी से हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया और उनके त्याग व बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से संवाद कर उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग सदैव उनके साथ खड़ा है और उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन केवल श्रद्धांजलि का नहीं, बल्कि प्रेरणा लेने का अवसर है। हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, साहस और ईमानदारी के साथ करना चाहिए ताकि शहीदों का बलिदान व्यर्थ न जाए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अमरदीप मौर्या, क्षेत्राधिकारी थानाभवन जितेन्द्र कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी कैराना श्याम सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्रीमती अपेक्षा निम्बाडिया, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु सुश्री प्रभा पटेल, जिला मुख्य अग्निशमन अधिकारी जितेन्द्र श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, सभी थाना प्रभारी, पुलिस लाइन के अधिकारी/कर्मचारी, महिला पुलिसकर्मी तथा शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन उपस्थित रहे।