मुज़फ्फरनगर में पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि



"इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाज़त हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना।"
इस अवसर पर शहीद स्मारक पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु सिद्धार्थ, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ मिश्रा सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी अधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके बलिदान को नमन किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ का संदेश पढ़कर सुनाया और गत वर्ष ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों की वीरता व समर्पण का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
ज्ञात हो कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सैनिकों द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। तभी से प्रत्येक वर्ष इस दिन को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि राष्ट्र इन वीर जवानों के त्याग, साहस और देशभक्ति को कभी न भूले।
यह दिवस न केवल शहीदों को सम्मान देने का अवसर है, बल्कि यह भी याद दिलाता है कि पुलिस बल देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था और जनसेवा में कितना महत्वपूर्ण योगदान देता है।