शर्मनाक! दीवाली की रात दीये जला रही महिला से दबंग ने की मारपीट, हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत; रिवॉल्वर समेत आरोपी गिरफ्तार
.jpg)


क्या है पूरा मामला?
यह सनसनीखेज घटना सोमवार (दीपावली) की रात मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के राजापुर गाँव की है।
-
घटना: राजापुर गाँव की निवासी श्रीमती रंजना दुबे दीपावली की शाम अपने घर के बाहर दीये जला रही थीं।
-
दबंगई: तभी बगल के गाँव जमालिया का निवासी राजेंद्र पटेल मौके पर पहुँचा और किसी बात को लेकर रंजना दुबे से विवाद करने लगा।
-
मारपीट और फायरिंग: विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग राजेंद्र पटेल ने महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। हद तो तब हो गई जब उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर हवा में फायर झोंक दिया। सौभाग्य से गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन गोलियों की आवाज़ सुनते ही पूरे गाँव में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पीड़ित महिला रंजना दुबे ने तुरंत मड़ियाहूं थाने पहुँचकर दबंग राजेंद्र पटेल के खिलाफ लिखित तहरीर दी।
क्षेत्राधिकार मड़ियाहूं, गिरेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजेंद्र पटेल पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के साथ ही रिवॉल्वर से फायरिंग का आरोप है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए:
-
आरोपी राजेंद्र पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
-
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
-
दबंगे के लाइसेंसी रिवॉल्वर को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर दीपावली जैसे पर्व पर भी दबंगों द्वारा कानून को हाथ में लेने की प्रवृत्ति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !