मेरठ। मेरठ के घोसीपुरा स्थित कुष्ठ आश्रम में रहने वाले बच्चों के साथ सोसाइटी फॉर सोशल वेंचर्स ने दीवाली की रात बिताई। इस दौरान घोसीपुरा स्थित संत साईं कुष्ठ आश्रम के बच्चों, महिला और पुरुषों को सोसाइटी के सदस्यों ने अनार, फूलझड़ी और मिठाई बांटी। दीपावली का कार्यक्रम कुष्ठ आश्रम में देर रात तक चला।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को भी त्योहार की खुशियों में शामिल करना था। बता दें कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोग मजदूरी और बुजुर्ग भीख मांगकर अपना गुजर बसर करते हैं। इस दौरान सुनीता गोयल, बृजपाल, मुन्ना कुमार और मंगल कुमार का सहयोग रहा। सुनीता गोयल ने कहा कि कुष्ठ आश्रम में दीपावली मनाई गई। इस दौरान कुष्ठ आश्रम में रहने वाले बच्चे और बुजुर्ग मिठाई और पटाखा पाकर काफी खुश हुए।