

फुगाना में शराब पीने के बाद झगड़ा, युवक पर चाकू से हमला
थाना फुगाना क्षेत्र में सोमवार रात दो पक्षों के बीच शराब के सेवन के बाद विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तीन अभियुक्तों ने मिलकर एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से पेट पर वार कर दिया। घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही फुगाना पुलिस मौके पर पहुंची और वैधानिक कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी फुगाना श्रीमती रूपाली राय चौधरी ने बताया कि गांव में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कसेरवा में बुग्गी से बल्ली टकराई, महिलाएं और पुरुष भिड़े
वहीं शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा में मंगलवार शाम उस समय हंगामा मच गया जब एक बुग्गी निर्माणाधीन मकान की सड़क पर रखी बल्ली से हल्के से टकरा गई। मामूली बात पर शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों की ओर से महिलाओं और पुरुषों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर मारपीट होती साफ देखी जा सकती है।
पुलिस के अनुसार घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। अभी तक किसी पक्ष ने थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। हालांकि, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस सतर्क, दोनों गांवों में शांति व्यवस्था बहाल
दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने संबंधित क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। फुगाना और कसेरवा दोनों गांवों में फिलहाल शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है।
जिले में लगातार हो रही इन घटनाओं ने ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना को जन्म दिया है, जिसके चलते प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।