मुज़फ्फरनगर में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, महिला की दर्दनाक मौत, चालक गिरफ्तार



हादसा और पुलिस कार्रवाई रविवार की दोपहर बाला देवी गांव स्थित बस स्टैंड के पास थीं, तभी मोरना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस और रोड सेफ्टी टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने घायल बाला को तुरंत भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हालांकि, जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
ककरौली थानाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना के बाद फरार हो रहे कार चालक को जौली मार्ग से हिरासत में ले लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !