कैलिफ़ोर्निया में गैंगवार: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बॉक्सर पर फायरिंग, साथी की मौत; रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी



हमले के तुरंत बाद रोहित गोदारा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट जारी कर इस घटना की जिम्मेदारी ली। उसने लिखा –
“जय श्री राम… राम राम सभी भाइयों को। मैं (Rohit_Godara) और (Goldy_Brar) भाइयों ने अमेरिका, कैलिफ़ोर्निया (Fresno) में (हैरी बॉक्सर उर्फ हरिया) पर जो फायरिंग करवाई है, वह हमने ही की है। उसके एक साथी की मौके पर मौत हुई और एक घायल है।”
गोदारा ने पोस्ट में आगे लिखा –
“हैरी बॉक्सर कार की सीट के नीचे छिप गया था। लॉरेंस बिश्नोई का यह दूध अपने साथी को छोड़कर भाग गया। ये धरती के किसी भी कोने में छिप जाए, नहीं छोड़ेंगे। जिसने बिश्नोई को अपना भगवान माना, उसका भी वही अंजाम होगा।”
गोदारा ने अपने संदेश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि “अब किसी को माफी नहीं मिलेगी, ये चोर गैंग मिट्टी में मिला दी जाएगी।”
विदेशों में बिश्नोई और गोदारा गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई लगातार बढ़ती जा रही है। हाल के महीनों में कनाडा, पुर्तगाल और अमेरिका में इस गैंगवार की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
हैरी बॉक्सर बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जाता है, जो सोशल मीडिया पर लगातार विदेशी फायरिंग और हमलों की जिम्मेदारी लेता रहा है। माना जा रहा है कि यह हमला उसी गैंगवार की ताज़ा कड़ी है, जिसने भारत समेत कई देशों की एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय इन भारतीय गैंगों की गतिविधियों को देखते हुए अमेरिकी जांच एजेंसियां भी अब इस मामले की गहराई से जांच में जुट गई हैं।