मीरजापुर। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच मीरजापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कोतवाली कटरा की साइबर क्राइम टीम ने धोखाधड़ी से निकाली गई 1,05,000 की सम्पूर्ण धनराशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी। इस कार्रवाई की सराहना जिले भर में की जा रही है।
रानीबाग निवासी अभिषेक यादव पुत्र स्व. बसंत लाल यादव ने 16 जुलाई को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोनपे एप के माध्यम से तीन बार में कुल 1,05,000 की निकासी कर ली गई है। शिकायत मिलते ही थाना कोतवाली कटरा की साइबर सेल टीम ने जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीम ने तेजी से कार्यवाही करते हुए पूरी रकम को होल्ड कराया और तत्पश्चात 1,05,000 की पूरी धनराशि अभिषेक यादव के खाते में वापस करा दी। धनराशि वापस मिलने के बाद अभिषेक यादव ने थाना पहुंचकर मीरजापुर पुलिस, वरिष्ठ अधिकारियों और साइबर सेल टीम के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।
इस सफलता में थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, उपनिरीक्षक कृष्णकांत त्रिपाठी (प्रभारी साइबर सेल) और आरक्षी इरफान अंसारी की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या एप के माध्यम से लेन-देन करने से पहले पूरी तरह सावधानी बरतें और धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत एनसीआरपी र्टल या नजदीकी थाने पर शिकायत दर्ज कराएं।