सहारनपुर में बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार, मासूम बच्चा सुरक्षित बरामद



वरिष्ठ पुिलस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत् 14 अक्टूबर को वादी कृष पुत्र विनोद कुमार निवासी खलासी लाईन थाना सदर बाजार की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ वादी के एक वर्षीय पुत्र अनिकेत का अपहरण कर लेने की सूचना पर थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज कोतवाली सदर बाजार प्रभारी कपिल देव, उपनिरीक्षक विपिन शर्मा, रविन्द्र सिंह, सुशील कुमार व महिला उपनिरीक्षक चंचल कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छोटी रेलवे लाइन के पास खलासी लाइन रेलवे के खण्डहर पड़े रेलवे क्वार्टर से आरोपियों गोपाल पुत्र मोल्हड़, अंकुश पुत्र गोपाल निवासीगण जगहैता गुर्जर थाना नकुड हाल निवासी सर्वाेदय बिहार थाना सदर बाजार, सलमान पुत्र शौकत निवासी ग्राम मानकमऊ थाना कुतुबशेर, प्रीति पत्नि विजयपाल निवासी मातागढ़ थाना मण्डी, दीपा पत्नि मनीष निवासी ग्राम भूलनी थाना फतेहपुर हाल निवासी सरदार कालोनी थाना मण्डी व नैना पत्नी मोनू कुमार निवासी मौहल्ला भगतो वाली गली झबरेडा कस्बा व थाना झबरेडा जिला हरिद्वार को गिरफ्तार करने के साथ ही एक बाल अपचारी को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में ले लिया।
पुलिस ने आरोपियांे के कब्जे से एक एक वर्षीय बच्चे अनिकेत तथा घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन व 1350 रूपये की नकदी बरामद कर ली। एसएसपी श्री तिवारी ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गये आरोपियों ने खुलासा कि विगत् 14 अक्टूबर की रात्रि हमने मोटा मुनाफा व त्यौहार मनाने के उद्देश्य से बच्चे को फुटपाथ से चुरा लिया था तथा उसके बाद बच्चे का नैना के साथ तीन लाख पच्चास हजार रूपये में बेचने का सौदा तय हुआ था। आज हम बच्चे को नैना को बेचने के लिए इकटठा हुए थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियो का चालान काटकर जेल भेज दिया।