मुजफ्फरनगर में 4 करोड़ का गांजा बरामद, 814 किलो के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, SSP की बड़ी कार्रवाई



अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 8 करोड़
ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से 814 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। एसएसपी ने बताया कि भारतीय बाजार में इस गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 8 करोड़ रुपये तक बताई जाती है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हरिद्वार निवासी भूषण और हापुड़ निवासी अखिलेश के रूप में हुई है।
उड़ीसा-आंध्र प्रदेश बॉर्डर से हो रही थी तस्करी
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर के पास विजय नगर के आसपास के इलाकों से कई बार चक्कर लगाकर गांजे की तस्करी करते थे। वे अलग-अलग सामानों की बिल्टी बनवाकर, उसके बीच में गांजे को छिपाकर लाते थे और फिर छोटी गाड़ियों से विभिन्न जिलों में इसकी सप्लाई करते थे।
उन्होंने बताया कि इस तस्करी रैकेट में दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जो पुरकाजी और जनपद शामली के रहने वाले हैं। पुलिस उनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज भी खंगाल रही है।
एसएसपी ने यह भी बताया कि डीआईजी के निर्देशन में चल रहे 'ऑपरेशन सवेरा' के तहत अब तक 25 करोड़ रुपये के माल की बरामदगी की जा चुकी है।
पुलिस टीम पुरस्कृत
मादक पदार्थ तस्करी करने वाले इन दो आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली थाना नई मंडी की पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने 25,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।