सहारनपुर। थाना गागलहेडी पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचकर पेड़ चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से पोपुलर की लकड़ी व एक बाईक रेहड़ा बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना गागलहेड़ी प्रभारी प्रवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 17 अक्टूबर को वादी विपिन परमार पुत्र सुरेशपाल वर्मा निवासी ग्राम बहेडी गुर्जर थाना गागलहेडी की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ वादी के खेत से पोपुलर के चार पेड़ चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना गागलहेड़ी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक राकेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव बुड्ढाखेड़ा मार्ग से दो वांछित चोरों मोनू पुत्र धर्मपाल व विशाल पुत्र मोहर सिंह निवासीगण ग्राम ढाल्ला थाना गागलहेडी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच कुंतल पोपुलर की लकड़ी व एक बाईक रेहडा बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने 16 अक्टूबर की रात्रि में अपने साथी कौशिक पुत्र अनिल निवासी शत्रुघन कॉलोनी कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी के साथ मिलकर बहेड़ी गुर्जर के जंगल से पोपुलर के पेड़ चोरी किए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।