नोएडा पुलिस की कार्रवाई: गांजा तस्कर, तमंचा धारक और मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार



जानकारी के अनुसार थाना फेस-वन पुलिस ने आज लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से गांजा तस्करी करने वाला एक अभियुक्त सूरज गुप्ता पुत्र नन्हें गुप्ता को सेक्टर-14 के पास से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 280 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
वहीं थाना रबूपुरा पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना पुलिस ने आज लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त फरमान पुत्र हनीफ को सेक्टर-20 ग्रेटर नोएडा पार्क के पास वाली रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त किसी वारदात को अंजाम देने की मकसद से तमंचा लेकर घूम रहा था।
इसके अलावा इसी थाने की पुलिस ने एक शख्स के साथ मारपीट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवराज पुत्र पप्पू तथा जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र जोगेन्द्र को फलैदा कट के पास से गोपनीय सूचना व इलेक्ट्रॉनि सर्विलांस की सहायता से गिरफ्तार किया गया है।