लखनऊ में सफाई व्यवस्था पर भड़के प्रभारी मंत्री, गंदगी मिलने पर कंपनी पर लगाया ₹10 लाख का भारी जुर्माना



'कागजों पर नहीं, सड़कों पर दिखनी चाहिए सफाई'
निरीक्षण की शुरुआत अमीनाबाद पार्किंग स्थल से हुई, जहाँ वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग और गंदगी फैली मिली। इसके बाद मंत्री जोन-3 पहुँचे, जहाँ नालियों में जमा गंदगी और सड़कों पर कूड़े के ढेर देखकर महापौर सुषमा खर्कवाल भी नाराज़ हो गईं। उन्होंने मौके पर मौजूद अफसरों से तीखे लहजे में पूछा, "ये LSA वाले कहाँ गए? अभी तक तो यहीं पर थे।"
प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, "लखनऊ की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" उन्होंने कहा कि सफाई शहर की जरूरत है, इसे ठेकेदारी की तरह नहीं, जिम्मेदारी की तरह निभाया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि "कागजों पर नहीं, सड़कों पर सफाई दिखनी चाहिए।"
स्वच्छता सर्वेक्षण में थर्ड रैंक पाने वाले लखनऊ में इस तरह की गंदगी मिलने पर मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में हर क्षेत्र का निरीक्षण होगा और जिम्मेदार पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार, मुख्य अभियंता महेश वर्मा और अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह भी मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !