मुजफ्फरनगर के लापता कार चालक की हत्या, सहारनपुर के जंगल में क्षत-विक्षत शव मिला
25 दिन पहले ही बना था पिता, शामली में मिली थी जली कार; परिजनों ने अंगूठे के निशान से की पहचान



25 दिन पहले ही मिला था बेटा
इस दुखद घटना से पूरा गाँव सदमे में है। सुहेब का निकाह एक साल पहले तमन्ना से हुआ था और ठीक 25 दिन पहले ही उनके यहाँ एक बेटे का जन्म हुआ था। परिवार का इकलौता कमाने वाला सुहेब अचानक दुनिया से चला गया। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार शाम 6 बजे गमगीन माहौल में सुहेब को उसके गाँव खुड्डा में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
अंतिम लोकेशन सहारनपुर में
छपार थाना प्रभारी मोहित सहरावत ने बताया कि सुहेब के मोबाइल की अंतिम लोकेशन सहारनपुर के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में मिली थी। आशंका है कि उसकी हत्या 7 अक्टूबर को ही कर दी गई और फिर कार को शामली में जलाकर शव को बिहारीगढ़ के खेत में फेंका गया।
क्षेत्राधिकारी सदर रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि गुमशुदगी को अब हत्या के मुकदमे में तरमीम (बदला) किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम जांच में लगी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस ब्लाइंड मर्डर का राजफाश किया जाएगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !