मुज़फ्फरनगर में सूदखोर की पिटाई और जहर देने से कर्जदार गारंटर की मौत; तीन पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज



मृतक के पिता अज़ीम की तहरीर के अनुसार, सोमवार सुबह सूदखोर अपने दो साथियों के साथ मुबशशिर को घर से जबरन बुलाकर एकांत स्थान पर ले गए। आरोप है कि तीनों ने मुबशशिर की बेरहमी से पिटाई की और उसे कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया। गंभीर रूप से अस्वस्थ मुबशशिर किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को घटना बताई। परिजन उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मुबशशिर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पिता अज़ीम की तहरीर पर सूदखोर और उसके दो साथियों के विरुद्ध हत्या और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !