नोएडा में मोबाइल झपटने वाले 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार; 11 फोन, 2 वाहन बरामद



थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ये बदमाश भीड़-भाड़ वाले या एकांत स्थानों पर मोटरसाइकिल और स्कूटी से घूमते थे और उन लोगों को निशाना बनाते थे जो हाथ में मोबाइल फोन लेकर बात करते हुए या राह चलते थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे छीने गए मोबाइलों को बाद में सस्ते दामों में बेच देते थे।
गिरफ्तार किए गए इन अभियुक्तों के खिलाफ जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में पहले से ही 14 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, ये बदमाश आज भी छीने हुए मोबाइल फोन को बेचने की फिराक में थे, तभी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !