मुरादाबाद में दिवाली पर 'सुरक्षा चक्र': हाई अलर्ट पर पुलिस, 82 प्वाइंट पर फोर्स तैनात; मुख्य बाजारों में रूट डायवर्जन लागू



ड्रोन और CCTV से निगरानी, होटलों में सघन चेकिंग
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया है। शहर में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों और बदमाशों की तलाश की जा रही है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का ब्योरा देते हुए बताया कि 82 प्वाइंटों पर कुल 77 दरोगा, 117 कांस्टेबल, 22 महिला कांस्टेबल और आठ होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।
दिवाली की पूर्व संध्या पर, शहर के 50 से अधिक चौराहों पर एक साथ वाहनों की सघन चेकिंग की गई। सिविल लाइंस, कोतवाली, कटघर, मझोला और गलशहीद जैसे प्रमुख क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने होटलों, ढाबों और धर्मशालाओं में ठहरे लोगों से पूछताछ की और उनके पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) की भी जाँच की गई। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने अपने सर्किल में पुलिस टीम के साथ पैदल मार्च कर लोगों में सुरक्षा का विश्वास जगाया।
बाजारों में आवागमन के लिए रूट डायवर्जन लागू
दिवाली के दौरान बाजारों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने जानकारी दी कि भीड़भाड़ वाले गुरहट्टी चौराहे से लेकर मंडी चौक तक सोमवार की शाम छह बजे तक सभी तरह के वाहनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।
शाम छह बजे के बाद ही दो पहिया वाहन, ई-रिक्शा और अन्य छोटे वाहनों को बाजार में जाने की अनुमति मिलेगी। गुरहट्टी चौराहा से टाउनहॉल की ओर जाने वाले बाइक, स्कूटी, ई-रिक्शा, ऑटो और कार समेत सभी वाहन सोमवार शाम छह बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे। इसी तरह, जीआईसी से मंडी चौक की ओर आने वाले वाहनों के लिए भी यही नियम लागू रहेगा। यह व्यवस्था भीड़ खत्म होने के बाद छोटे वाहनों के सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए की गई है।