प्रयागराज में रोडवेज ड्राइवर की ईंट से पीट-पीटकर हत्या, हजारों ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया बवाल


इस दौरान भीड़ ने सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। यहां तक कि “भारत सरकार” लिखी एक कार पर भी पथराव किया गया। इससे हाईवे पर करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने पीएसी को मौके पर बुलाया।
प्रदर्शनकारियों की मांगें
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचें और हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। जब तक प्रशासन ने उनकी बातें नहीं मानीं, तब तक लोग हाईवे पर डटे रहे।
करीब तीन घंटे की बातचीत के बाद पुलिस और प्रशासन ने परिजनों की तीन प्रमुख मांगें मान लीं—
-
हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और जेल भेजना।
-
परिवार की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस देना।
-
मृतक परिवार को मुआवजा प्रदान करना।
इन आश्वासनों के बाद जाम हटाया गया, लेकिन इलाके में अब भी तनाव और गुस्से का माहौल बना हुआ है। धूमनगंज क्षेत्र में दुकानों के शटर बंद हैं और पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति पर नियंत्रण बना रहे।
