अमरोहा में दर्दनाक हादसा: 'दूध वाहन' के वाहन ने ली स्कूटी सवार की जान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा



चालक मौके से फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार दूध वाहन ने स्कूटी सवार अरुण को पीछे से टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद दूध वाहन खुद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में जा फंसा। इस मौके का फायदा उठाते हुए वाहन चालक तुरंत ही घटनास्थल से फरार हो गया।
डिडौली पुलिस को सूचना मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, टक्कर मारने वाला यह दुग्ध वाहन 'आनंदा डेयरी' कंपनी का है। पुलिस ने वाहन की पहचान कर ली है और अब फरार चालक की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं। पुलिस ने मृतक अरुण के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम
इस भीषण दुर्घटना के कारण नेशनल हाईवे 9 पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। डिडौली पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और ट्रैफिक को नियंत्रित कर यातायात को सुचारु कराया। स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर काफी आक्रोश है।
उन्होंने नेशनल हाईवे पर वाहनों की तेज गति पर लगाम लगाने और ट्रैफिक पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि हाईवे पर गति नियंत्रण के सख्त नियम लागू किए जाएं और पुलिस की निगरानी बढ़ाई जाए, तो भविष्य में इस तरह के भयावह सड़क हादसों को रोका जा सकता है। पुलिस ने लोगों को जल्द ही सुरक्षा उपाय बढ़ाने का आश्वासन दिया है।