‘भागवत चैप्टर 1: राक्षस’ ने ओटीटी पर मचाया तहलका, अरशद वारसी-जितेंद्र कुमार की सस्पेंस थ्रिलर बनी फैंस की फेवरेट


सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म की कहानी

हत्यारे का तरीका कर देगा दंग
फिल्म में अपराधी का कत्ल करने का तरीका बॉलीवुड की बाकी सामान्य क्राइम फिल्मों से बिल्कुल अलग है। वह पहले लड़कियों को अपने झूठे प्यार में फंसाता है, फिर उन्हें घर से भगाकर ले जाता है, शोषण करता है और आखिर में उन्हें किसी चालाकी से जहर देकर हत्या को आत्महत्या जैसा रूप दे देता है। कहानी का यह रूप यथार्थ से इतना जुड़ा हुआ है कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार की जोड़ी ने चुराया शो
फिल्म में अभिनेता अरशद वारसी पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जबकि ‘पंचायत’ फेम जितेंद्र कुमार अपने करियर के सबसे अलग किरदार में नजर आए हैं। इस बार उन्होंने एक ऐसे खलनायक की भूमिका निभाई है, जो बुद्धिमान, संवेदनहीन और रहस्यमय है। जितेंद्र का यह नकारात्मक किरदार उनके अभिनय की नई ऊंचाइयों को साबित करता है। वहीं, अरशद वारसी अपनी तगड़ी स्क्रीन प्रेज़ेंस के साथ कहानी को गहराई देते हैं।
IMDb रेटिंग ने बनाया ‘मस्ट वॉच’ टाइटल
फिल्म को IMDb पर 7.4/10 की टॉप रेटिंग मिली है, जिससे यह साबित हो गया है कि ‘भागवत चैप्टर 1: राक्षस’ इस महीने की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन चुकी है। दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने इसे ‘डार्क, ब्रिलियंट और इमोशनली इंटेंस’ कहा है। सोशल मीडिया पर इसकी स्टोरीटेलिंग और क्लाइमेक्स सीन की जमकर तारीफ की जा रही है।
क्यों देखें ‘भागवत चैप्टर 1: राक्षस’
यदि आप सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों के प्रेमी हैं, जो न सिर्फ अपराध बल्कि मानसिक जटिलताओं को भी उजागर करती हैं, तो यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। यह क्राइम थ्रिलर मनोरंजन के साथ-साथ सोचने पर मजबूर करती है—कि अपराध और इंसानियत के बीच की जंग में जीत किसकी होती है।