ड्यूटी के दौरान बलिदान: पंचकूला में तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिसकर्मी को कुचला, मौके पर मौत


तेज रफ्तार ट्रक ने तोड़ा नाका, भागने की कोशिश

पुलिस टीम ने बहादुरी से किया पीछा और गिरफ्तारी
घटना के बाद एएसआई सोमनाथ और टीम ने तुरंत अपनी गाड़ी से पीछा शुरू किया। ट्रक चालक ने भागते हुए अपनी ट्रक की लाइट बंद कर दी ताकि कोई उसका नंबर नोट न कर सके। बावजूद इसके, पुलिस ने मट्ठावाली गांव के पास ट्रक को घेरकर रोका। जब पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने धक्का देकर भागने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी दूरी पर उसे दबोच लिया गया। साथ में बैठे दो अन्य व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है।
आरोपी यूपी से गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के दसईपुर निवासी धर्मेंद्र के रूप में हुई है। धर्मेंद्र के साथ ट्रक में दो और लोग सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि हादसे के बाद उन्होंने उसे गाड़ी रोकने की सलाह दी थी, मगर धर्मेंद्र घबराकर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।
दो साल पहले भर्ती हुआ था दीपक, परिवार में मचा कोहराम
मृतक पुलिसकर्मी दीपक हरियाणा के जींद जिले के पिल्लूखेड़ा गांव का रहने वाला था। वह दो साल पहले पुलिस सेवा में भर्ती हुआ था और कुछ महीने पहले उसकी पोस्टिंग पंचकूला में की गई थी। हाल ही में उसका ट्रांसफर ट्रैफिक विभाग से क्राइम ब्रांच में हुआ था, लेकिन रिलीविंग ऑर्डर अभी जारी नहीं हुआ था। दीपक अपने पीछे छोटे बच्चों वाला परिवार छोड़ गया है — छह साल की बेटी और दस महीने का बेटा। इस घटना ने विभागीय साथियों और परिवार दोनों को गहरे शोक में डूबा दिया है।
विभाग ने जताया शोक, कार्रवाई की घोषणा
पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा ड्यूटी पर तैनात जवान के साथ हुआ है। आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पंचकूला एसपी कार्यालय के अनुसार, दीपक को उसकी बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के सम्मान में मरणोपरांत सम्मानित करने की सिफारिश भेजी जाएगी।