पंजाब में दिल दहला देने वाला हादसा: मुक्तसर में फटा कार का टायर, ऑटो से टकराने पर 15 से ज्यादा लोग घायल, 10 की हालत नाजुक


चलते वाहन ने खोया संतुलन

ऑटो सवार मजदूरों की चीख-पुकार
कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया और उसमें बैठे लगभग सभी मजदूर सड़क पर जा गिरे। यह सभी मजदूर गांव जंडवाला (मलोट) के रहने वाले थे, जो रोज़ की तरह कपास बीनने के लिए गिद्दड़बाहा की ओर जा रहे थे। हादसे में ऑटो ड्राइवर मंगा सिंह के साथ अर्शदीप कौर, ज्योति, वीरपाल कौर, मनदीप कौर, परमजीत कौर, कुलदीप सिंह, करमजीत कौर, सुखदीप कौर, किरण कौर, प्रीतम कौर, सतपाल कौर, चरणजीत कौर और गुरसेवक सिंह गंभीर रूप से चोटिल हुए।
समाजसेवकों ने संभाली राहत
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय समाजसेवी संस्थाएं भी सक्रिय हो गईं। श्री विवेक आश्रम के एंबुलेंस चालक शमिंदर सिंह मंगा, उम्मीद एनजीओ के राज कुमार बब्बर और राहत फाउंडेशन के दीपू कुमार ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को गिद्दड़बाहा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार शुरू किया।
डॉक्टरों ने जताई चिंता
डॉ. सैम सिद्धू, जो ड्यूटी पर मौजूद थे, ने बताया कि घायलों की स्थिति देखते हुए तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद 10 लोगों को बठिंडा रेफर कर दिया गया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बाकी मरीजों का इलाज गिद्दड़बाहा सिविल अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि कई घायलों को सिर और रीढ़ की गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस जुटी जांच में
हादसे की सूचना मिलते ही गिद्दड़बाहा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और हादसे के तकनीकी कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं टायर की क्वालिटी या वाहन की गति ने इस दुर्घटना में भूमिका तो नहीं निभाई। प्रारंभिक जांच में लापरवाही की आशंका जताई गई है, जबकि कंट्रोल यूनिट रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।