दीपावली से पहले कालाढूंगी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जंगल में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़


जंगल में चल रही थी बड़ी जुआ पार्टी

पुलिस आते ही जुआरियों में मचा भगदड़
जैसे ही पुलिस दल जंगल के पास पहुंचा, जुआ खेले रहे लोग भागने लगे। मगर टीम ने तुरंत घेराबंदी करते हुए पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान बेनट चरन निवासी राजेन्द्र नगर (राजपुर चौकी, हल्द्वानी), हेमचन्द्र तिवारी निवासी ग्राम मनोजरथपुर (रामनगर), जसवंत सिंह निवासी लोहरिया साल मल्ला (ऊचापुल हल्द्वानी), नमन जोशी निवासी लामाचौड़ नाथपुर पाटली (थाना मुखानी), और प्रेमचन्द्र अग्रवाल निवासी मैन बाजार (कालाढूंगी) के रूप में हुई है।
5.30 लाख रुपये नकद और ताश की गड्डियां बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कुल 5.30 लाख रुपये नकद, दो सील की हुई ताश की गड्डियां, 52 ताश के पत्ते और पीले रंग का त्रिपाल बरामद किया। ये सभी सामग्री उसी स्थल से मिली जहां पर जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।
छह आरोपी अब भी फरार, तलाश जारी
कोतवाल ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुंदन नेगी, मोंटू (निवासी कोटाबाग), कालू और तीन अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने सभी फरार आरोपियों की पहचान कर ली है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जुआ गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस टीम ने दिखाई तत्परता और टीमवर्क
इस अभियान में वरिष्ठ उपनिरीक्षक पंकज जोशी, उपनिरीक्षक फिरोज आलम, अपर उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल जबर सिंह, मिथुन कुमार, मोहन चन्द्र जोशी, अमनदीप सिंह, वीरेंद्र राणा और किशन नाथ शामिल रहे। टीम के संयुक्त प्रयास से जंगल में स्थापित जुए के इस नेटवर्क का सफाया संभव हो सका।
पुलिस की सख्त चेतावनी - दीपावली में सट्टेबाजी पर जीरो टॉलरेंस
एसपी कार्यालय ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि दीपावली के मौके पर जिलेभर में पुलिस टीमें सक्रिय रहेंगी और जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।