रिश्वतखोरी में फंसे पंजाब के डीआईजी हरचरण भुल्लर: सीबीआई ने मेडिकल के बाद किया कोर्ट में पेश

Punjab News: पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी डीआईजी हरचरण भुल्लर शुक्रवार को एक बड़े रिश्वतखोरी मामले में गहरी मुसीबत में फंस गए हैं। रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया और मेडिकल परीक्षण पूरा करने के बाद अब अदालत में पेश करने की तैयारी की है। यह मामला पूरे पुलिस विभाग में चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है।
कारोबारी से मांगे आठ लाख रुपये, सीबीआई ने बिछाया जाल

गिरफ्तार होने के बाद मेडिकल जांच, सीबीआई कोर्ट में पेशी आज
गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार सुबह डीआईजी हरचरण भुल्लर को मेडिकल जांच के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया। वे साधारण पैंट-शर्ट में थे, हाथ में घड़ी थी और अपना चेहरा रूमाल से ढक रखा था। मीडिया कैमरों से बचते हुए वे पीछे की सीट पर बैठे नजर आए। जांच के बाद उन्हें सीधे सीबीआई कोर्ट में ले जाया गया, जहां आज अदालत में उनकी पेशी की जाएगी।
फोन कॉल और ट्रांजेक्शन से मिले अहम साक्ष्य
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि उनके पास डीआईजी भुल्लर और बिचौलिए कृष्णन के बीच कई फोन कॉल रिकॉर्डिंग और आर्थिक लेन-देन से जुड़े प्रमाण मौजूद हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि आरोपित अधिकारी कई व्यवसायियों से नियमित रूप से धन की मांग किया करते थे। यह रिश्वतखोरी का सिलसिला काफी समय से चल रहा था।
सीबीआई मांगेगी लंबा रिमांड, तफ्तीश में खुलेंगे और नाम
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, अदालत से आज लंबा रिमांड मांगा जा सकता है ताकि पूरे भ्रष्टाचार नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। जांच एजेंसी का कहना है कि यह मामला केवल एक रिश्वत तक सीमित नहीं, बल्कि एक संगठित घोटाले का हिस्सा है। पंजाब के पुलिस विभाग के लिए यह गिरफ्तारी एक गंभीर नैतिक झटका मानी जा रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
