अजमेर में खौफनाक साजिश: फर्जी बर्थडे पार्टी में बुलाकर की हत्या, नमक डालकर 6 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया शव


झूठी पार्टी में बुलाकर मारा, 6 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया शव

बेटे की सूचना से खुली पूरी वारदात की पोल
एएसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि घटनाक्रम की शुरुआत तब हुई जब लेखराज के बेटे ने अपने पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। उसकी मोटरसाइकिल लावारिस हालत में मिली, जिसके बाद पुलिस को हत्या की आशंका हुई। जांच के दौरान पता चला कि लेखराज अपने परिचित श्याम सिंह रावत की ‘जन्मदिन पार्टी’ में गया था, जो महज एक साजिश थी।
जमीनी विवाद बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि लेखराज और श्याम सिंह रावत के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। पुलिस को शक है कि इसी रंजिश में रावत ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। यह पूरी योजना जन्मदिन के बहाने अंजाम दी गई, ताकि हत्या का शक किसी को न हो।
पांच आरोपी गिरफ्तार, और भी शामिल लोगों की तलाश
अजमेर पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि और भी लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है। फिलहाल शव बरामद कर लिया गया है और पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह मामला जल्द ही पूरी तरह सुलझा लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में दहशत
लेखराज की हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जो व्यक्ति कभी उनके बीच हंसता-बोलता दिखता था, वह अपने ही परिचितों की साजिश का शिकार हो गया। लोग इस वारदात को ‘दोस्ती के नाम पर सबसे बड़ा धोखा’ बता रहे हैं।