ऋषिकेश में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरा दिल्ली का युवक, एसडीआरएफ की सर्च ऑपरेशन जारी

Uttarakhand News: ऋषिकेश में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। निर्माणाधीन बजरंग सेतु से दिल्ली का एक युवक अचानक गंगा नदी में गिर गया। यह घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। युवक अपने दोस्तों संग यहां घूमने आया था और सेतु की कांच की डेकिंग देखने पहुंचा था। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
दोस्तों संग टहलते वक्त फिसलकर गिरा युवक

एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि रात में ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। अब तलाशी अभियान गंगा के दोनों किनारों पर चलाया जा रहा है। टीमों की कोशिश है कि जल्द से जल्द युवक का पता लगाया जा सके, हालांकि तेज धारा और अंधेरा बचाव अभियान में बाधा बन रहे हैं।
बजरंग सेतु बना आकर्षण का केंद्र, सुरक्षा पर उठे सवाल
बजरंग सेतु पर इन दिनों कांच के डेक लगाए जा रहे हैं, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्थानीय और बाहरी सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। लेकिन निर्माणाधीन स्थिति में सुरक्षा इंतज़ामों की कमी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद सुरक्षा प्रबंधों को और सख्त किया जाएगा।
लगातार अपडेट किए जा रहे हैं हादसे से जुड़े घटनाक्रम
यह खबर अब लगातार अपडेट की जा रही है। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू टीमों ने गंगा के कई हिस्सों में सर्च प्रक्रिया जारी रखी है। जागरण की टीम मौके से हर पल की जानकारी जुटा रही है ताकि पाठकों तक सटीक और ताज़ा अपडेट पहुंचाई जा सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
