मुजफ्फरनगर। नागरिकों के गुमशुदा और खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मुजफ्फरनगर, संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना छपार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थाना छपार की साइबर क्राइम और मिशन शक्ति टीम ने विभिन्न स्थानों से गुमशुदा/खोए हुए कुल
20 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग
03 लाख 47 हजार रुपये है।
पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. रविशंकर एवं थाना प्रभारी छपार गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में इस टीम ने 20 खोए हुए मोबाइल को रिकवर किया।
आज इन सभी बरामद मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया।
खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने मुजफ्फरनगर पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया। पुलिस के इस सराहनीय कार्य की आम जनता द्वारा भी खूब प्रशंसा की जा रही है।