बिहार में बना तीसरा मोर्चा: AIMIM, चंद्रशेखर आज़ाद और स्वामी प्रसाद मौर्य ने बनाया 'ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस' (GDA)

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर हुआ है। सत्तारूढ़ NDA और विपक्षी महागठबंधन के अलावा एक तीसरे गठबंधन की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) और उत्तर प्रदेश के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी जनता पार्टी (AJP) के साथ मिलकर 'ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस' (GDA) नामक मोर्चा बनाया है।

गठबंधन में सीटों का बंटवारा
गठबंधन ने सीटों का बंटवारा भी लगभग अंतिम रूप दे दिया है, जिसके अनुसार GDA कुल 64 सीटों पर चुनाव लड़ेगा:
-
AIMIM: 35 सीटें
-
आज़ाद समाज पार्टी (ASP-कांशीराम): 25 सीटें
-
अपनी जनता पार्टी (AJP): 4 सीटें
महागठबंधन से निराशा
AIMIM की ओर से यह गठबंधन उस समय सामने आया है, जब पार्टी को महागठबंधन में शामिल नहीं किया गया। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के उनके प्रस्ताव के बावजूद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ किया।
GDA का दावा है कि वे बिहार की 20% दलित आबादी, 18% अल्पसंख्यक आबादी और विभिन्न OBC समुदायों के हितों के लिए आवाज़ उठाएंगे, जिनकी मौजूदा गठबंधनों द्वारा उपेक्षा की गई है।
गठबंधन के नेताओं ने जल्द ही अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने की घोषणा की है। इस नए मोर्चे के गठन से बिहार के सीमांचल और दलित बहुल इलाकों में NDA और महागठबंधन दोनों के समीकरण पर सीधा असर पड़ने की उम्मीद है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !