मुज़फ्फरनगर में मुंतलिब हत्याकांड 24 घंटे में सुलझा, दोस्त ने ही रच डाली मौत की साजिश

मुज़फ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र में हुए मुंतलिब हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने मात्र 24 घंटे में कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों साजिद और सहमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे का बाट और एक गमछा बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया। सहमान और मृतक मुंतलिब के बीच पिछले कुछ समय से पैसों और काम को लेकर विवाद चल रहा था। करीब छह महीने पहले सहमान ने अपने साथी अजिमुस्सान को पचास हजार रुपये उधार दिए थे, जिससे मुंतलिब नाराज था। उसी रंजिश के चलते दोनों के बीच लगातार तनातनी बनी हुई थी।
कुछ दिन पहले दोनों में झगड़ा भी हुआ था, जिसके बाद सहमान ने अपने साथी साजिद के साथ मिलकर मुंतलिब की हत्या की साजिश रच डाली। तय योजना के तहत सहमान ने मुंतलिब को दुकान पर बुलाया और गमछे से गला दबा दिया, जबकि साजिद ने लोहे के बाट से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं, पूरे मामले की आगे की जांच जारी है।