दिल्ली में दिवाली पर मुफ्त पटाखों का वितरण, हिन्दू संगठनों ने सर्वोच्च न्यायालय के प्रतिबंध की आलोचना की

दिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिल्ली में दिवाली पर पटाखों की बिक्री और उपयोग पर जारी सर्वोच्च न्यायालय के प्रतिबंधों की कड़ी आलोचना की गई। हिन्दू संगठनों ने कहा कि जजों के पूर्वाग्रह और प्रतिबंधों के बावजूद इस साल दिल्ली वासियों को हर साल से अधिक पटाखे मनाने का अधिकार मिलेगा।

बैठक में हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दावा किया कि सीआईए की साजिश के तहत पटाखा उद्योग को नुकसान पहुँचाया जा रहा है और इसे रोकने के लिए जजों को भी शामिल किया गया है।
दिल्ली में मुफ्त पटाखों का वितरण
बैठक में बिहारी भाई सुरक्षा समिति की अध्यक्षा रेणु गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अनुरोध किया कि 100 विशेष मालगाड़ियों से शिवकाशी, तमिलनाडु से पटाखे मंगवाकर दिल्ली वासियों को मुफ्त वितरित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि छठ पूजा के लिए भी इसी तरह पटाखे मंगवाए जाएं ताकि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके।
अटल जन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष बम बम महाराज नौटियाल ने छोटे पटाखा निर्माताओं और दुकानदारों से अपील की कि वे हर प्रकार के पटाखे बनाएं और बेचें, और विस्फोटक कानून 2008 की धारा 9 के अनुसार 100 किलो तक पटाखे बिना लाइसेंस के बनाकर बेचे जा सकते हैं। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से भी आग्रह किया कि व्यापारियों को अनावश्यक परेशान न किया जाए।
हिन्दू संगठनों का संदेश
संगठनों ने महा न्यायविद् तुषार मेहता को चेताया कि जजों को पटाखों पर प्रतिबंध का पूर्वाग्रह छोड़ना चाहिए। उनका कहना था कि दिवाली के पटाखे यज्ञ और हवन की तरह वातावरण को शुद्ध करते हैं। हिन्दू संगठनों के अनुसार, इस साल दिल्ली वासी हर साल से अधिक पटाखे चलाकर न केवल परंपरा निभाएंगे बल्कि हवा को जीवाणुनाशक सल्फर डाई ऑक्साइड के माध्यम से शुद्ध भी करेंगे।
बैठक में यह भी कहा गया कि नगर निगम जजों के घरों पर मच्छर नाशक धुआं छोड़ना बंद करे और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए पटाखों का उपयोग भी कारगर उपाय है।
इस बैठक में हिन्दू महासभा, हिन्दू सेना, बिहारी भाई सुरक्षा समिति और अटल जन शक्ति पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।