नोएडा-अलीगढ़ में यीडा की बड़ी कार्रवाई: 1200 करोड़ की जमीन से अतिक्रमण हटाया, अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आज अलीगढ़ में बड़ी कार्रवाई की गई। प्राधिकरण अधिकारियों ने आज भारी पुलिस बल लगाकर 300 एकड़ अधिसूचित जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया। इस जमीन की बाजार कीमत लगभग 12 सौ करोड़ रुपए बताई जा रही है। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ भू-माफिया व कॉलोनाइजरों ने विरोध करने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल ने डंडा फटकार कर भगा दिया।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोट के निर्माण के साथ ही यीडा के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की भरमार हो गई है। इसे रोकने के यीडा सीईओ राकेश कुमार सिंह द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए है। इन निर्देशों के पालन में मंगलवार को यीडा के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ के टप्पल, हामिदपुर व स्यारोल क्षेत्र में व्यापक स्तर पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। इस अभियान में उक्त गांवों की लगभग 300 एकड़ अधिसूचित भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। जिसकी बाजारू कीमत लगभग 1200 करोड़ रुपए है ।
शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान द ग्रैंड कॉलोनाइजर, वृंदावन कॉलोनी जैसी अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध यमुना प्राधिकरण द्वारा लगातार अभियान जारी रखने तथा अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने की बात कही।
इस मौके पर विशेष कार्याधिकारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अवैध रूप से जमीन कब्जा कर काटी जा रही कॉलोनियों में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं। अगर किसी कॉलोनाइजर से अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदा है तो रजिस्ट्री का प्रपत्र लेकर पुलिस से शिकायत करें। साथ ही इसकी एक कॉपी प्राधिकरण को भी उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा है कि यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है।
यमुना क्षेत्र में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति व संस्था द्वारा किसी प्रकार की कोई जमीन की खरीद-फरोख्त की जाती है तो उसमें होने वाले किसी भी प्रकार की लाभ-हानि के लिए यमुना प्राधिकरण की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी, उसके लिए व्यक्ति व संस्था स्वयं जिम्मेदार होगा। उन्होंने भोले भाले खरीददारों को ऐसे प्रॉपर्टी डीलरों से सतर्क रहने का भी संदेश दिया।
इस दौरान विशेष कार्याधिकारी शिवअवतार सिंह, विशेष कार्याधिकारी अभिषेक शाही, विशेष कार्याधिकारी कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार, यीड़ा के पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार चैहान सहित अन्य मौजूद रहे।