मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर दोस्त को गोली मारी, दिनदहाड़े फायरिंग से सनसनी

मुजफ्फरनगर।थाना नई मंडी क्षेत्र के सुभाष नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सोशल मीडिया पर हुई टीका-टिप्पणी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और मामला गोलीबारी तक पहुंच गया। जाकिर कॉलोनी निवासी फैसल को कुछ युवकों ने घेरकर मारपीट की और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें युवक के दोनों पैरों में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

सपा नेता के नाम पर हमला करने का आरोप
घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इरफान मलिक ने बड़ा बयान देते हुए आरोप लगाया कि उनका दोस्त फैसल उनसे मिलने आया था, तभी 8-10 युवकों ने उसे घेर लिया और उनके नाम को लेकर सवाल पूछते हुए हमला कर दिया। इरफान ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति द्वारा 11 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ के मामले को उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप में उजागर किया था, जिस पर समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने तीखी टिप्पणी की थी। इरफान ने आशंका जताई कि यह हमला साजिद हसन द्वारा भेजे गए लोगों ने करवाया है।
पुलिस ने जांच शुरू की, मुकदमा दर्ज
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना नई मंडी क्षेत्र में गोली चलने की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीओ नई मंडी राजू कुमार साव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि घायल युवक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
स्थानीय लोग दहशत में, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
इस सनसनीखेज घटना के बाद सुभाष नगर में तनाव का माहौल बना हुआ है। दिनदहाड़े हुई फायरिंग से स्थानीय लोग भयभीत हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।