शामली पुलिस ने शातिर महिला चोर को धर दबोचा, चोरी की सोने की चेन बरामद

शामली। थाना कोतवाली पुलिस ने एक शातिर महिला चोर को गिरफ्तार कर चोरी की सोने की चेन बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों की जांच अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को चोरी की घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाई। 14 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के दौरान ज्योति पत्नी स्वर्गीय सुरेश, निवासी सीपीओ मदनगिर, थाना अम्बेडकर नगर, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी गई पीली धातु की गिट्टी बरामद की गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस जोड़ी गई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह पूनिया, महिला हेड कांस्टेबल रेशू और हेड कांस्टेबल संदीप शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।