ऑपरेशन सवेरा” के तहत शामली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 293 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

शामली। सहारनपुर परिक्षेत्र में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा — नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” के तहत शामली पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के कुशल नेतृत्व में चल रहे इस अभियान के तहत यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान तसव्वर पुत्र एजाज हसन उर्फ जाजा निवासी ग्राम इस्सोपुर खुरगान थाना कैराना जनपद शामली के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध थाना कैराना पर मु0अ0सं0 639/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक यूनुस खान, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार और हेड कांस्टेबल ज्योति प्रकाश शामिल रहे। पुलिस अब आरोपी के Forward और Backward Links की जांच में जुटी है, ताकि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अन्य लोगों का भी खुलासा किया जा सके।