ऑपरेशन प्रहार: मेरठ रेंज में 24 घंटे में 7,858 अपराधियों का सत्यापन, DIG ने दी सख्त चेतावनी

मेरठ। पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ और निगरानी के लिए ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत अभियान चलाया हुआ है। पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में मेरठ रेंज के चारों जनपदों—मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़—में एक दिन के भीतर 24 घंटे का विशेष सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान पिछले 10 वर्षों में बाल अपराधों में लिप्त या जेल जा चुके अपराधियों की पूरी छानबीन की गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, थानावार गठित टीमों ने रिकॉर्ड खंगालते हुए और स्थानीय स्तर पर जांच करते हुए कुल 7,858 अपराधियों का सत्यापन किया। इनमें वे अपराधी भी शामिल हैं जो इस समय जेल में हैं, कुछ जनपद से बाहर चले गए हैं, कुछ मृत पाए गए हैं, जबकि कुछ लापता हैं।
जनपदवार स्थिति इस प्रकार रही
मेरठ में 1,781 अपराधियों की तस्दीक हुई। बुलंदशहर में सबसे अधिक 2,697 अपराधियों की पहचान की गई। हापुड़ में 1,937 और बागपत में 1,443 अपराधियों का सत्यापन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मकसद पुराने अपराधियों की वर्तमान स्थिति का पता लगाना और क्षेत्र में सक्रिय गिरोहों पर निगरानी मजबूत करना है।
बाल अपराधों में लिप्त रहे लोगों के पुनर्वास और उनकी गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि वे दोबारा अपराध के रास्ते पर न लौटें। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि “ऑपरेशन प्रहार” केवल एक अभियान नहीं, बल्कि अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है। आने वाले समय में यह अभियान और व्यापक रूप में चलाया जाएगा ताकि मेरठ रेंज को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में ठोस परिणाम सामने आएं।