सहारनपुर में अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना सदर बाजार व मिशन शक्ति एण्टी रोमियों की संयुक्त टीम ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी के दो स्कूटी व एक बाईक बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया है।

पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों के समक्ष वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार यादव ने बताया कि थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव, उपनिरीक्षक सुशील कुमार, रविन्द्र कुमार व विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आईटीसी रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यांे अजित पुत्र केहर सिंह निवासी नंदवाटिका, गलीरा रोड थाना सदर बाजार, मूल निवासी बहादुर कॉलोनी जालंधर बाईपास लुधियाना पंजाब, मनोज पुत्र जोगिन्द्र निवासी ग्राम फतेहपुर जट थाना सदर बाजार, बाबर अली पुत्र मौ.याकूब निवासी ग्राम फतेहपुर जट मस्जिद वाली गली थाना सदर बाजार व साहिल उर्फ़ सोनू पुत्र जफर निवासी एकता कॉलोनी कोलागढ़ रोड थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार कर लिया।
सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने दबोचे गये वाहन चोरो के कब्जे से दो चोरी की एक्टिवा स्कूटी, एक बाईक बरामद कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।