सहारनपुर में कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल, अस्पताल में भर्ती

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव छपरेड़ी के पास कार और ट्रैक्टर-ट्राॅली की जोरदार टक्कर में सरसावा के छापुर निवासी प्रवेश (26) की मौत गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र की चुन्हेटी चौकी के अंतर्गत अंबाला-देहरादून हाईवे से थाना सरसावा के गांव छापुर निवासी प्रवेश अपने साथियों बंटी और गोविंद के साथ कार में सवार होकर अपने गांव जा रहा था। गांव छपरेड़ी के पास उनकी टक्कर ट्रैक्टर-ट्राॅली से हो गई। हादसे में प्रवेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बंटी और गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राॅली मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है।