सहारनपुर पुलिस ने कच्ची शराब के साथ तस्कर दबोचा, लाहन और उपकरण बरामद

सहारनपुर। थाना नकुड़ पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की कसीदगी करते एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब, 200 लीटर लाहन, 500 रूपये की नकदी व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया है।

थाना नकुड़ प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अमित सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग व गश्त के दौरान ग्राम रणदेवी के जंगल से शराब की कसीदगी करते हुए एक आरोपी अमित पुत्र राजपाल निवासी रणदेवी थाना नकुड़ को गिरफ्तार कर लिया।
त्यागी ने बताया कि दबोचे गये आरोपी के कब्जे से एक गैस चूल्हा, एक भट्टी, 50 लीटर का ड्रम, 500 रूपये की नकदी, दो तसले, 200 लीटर का लाहन का नीला ड्रम, बडा गैस सिलेण्डर, 40 लीटर कच्ची शराब बरामद कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के खिलाफ थाना नकुड़ पर धारा 60(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।