मेरठ में बाइक चोर को 1 साल 3 महीने की सजा, ऑपरेशन कनविक्शन के तहत ब्रहमपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मेरठ। ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा पैरवी करते हुए एक बाइक चोर को अदालत ने एक वर्ष तीन माह का कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया है। वादी मौ0 शमशाद पुत्र मौ0 शब्बीर निवासी 777ए, न्याय खंड III, इन्द्रापुरम द्वारा थाना पर तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों द्वारा उनकी बाइक चोरी कर ली गई। विवेचना के दौरान अभियुक्त अरशद पुत्र अशलम दर्जी निवासी 1422/25, किदवई नगर, थाना कोतवाली नगर से बाइक बरामद हुई।

थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बरामदी व तमामी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त अरशद को गिरफ्तार कर लिया। सीओ ब्रहमपुरी के पर्यवेक्षण में थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए न्यायालय ACJM 07 द्वारा अभियुक्त अरशद पुत्र अशलम दर्जी को 1 वर्ष 03 माह की अवधि का कारावास तथा प्रत्येक धारा में 1000-1000 रुपये अर्थदण्ड से दंडित कराया गया। अर्थदण्ड अदा न करने की स्थिति में अतिरिक्त 15-15 दिवस कारावास भुगतना होगा।