सहारनपुर में 12 घंटे में ट्रैक्टर-ट्राली चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना सदर बाजार की मिशन शक्ति टीम ने मात्र 12 घण्टे में ट्रैक्टर-ट्राली चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव ने बताया कि शनिवार को वादी उपेन्द्र कुमार पुत्र रणवीर सिंह निवासी साँवलपुर नवादा जट थाना सदर बाजार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ वादी के गोदाम का ताला तोड़कर अंदर खड़े महिन्द्रा ट्रैक्टर को चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में अपराध नियंत्रण, चोरी व अवैध गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सदर बाजार की मिशन शक्ति टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 12 घण्टे के अंदर नवादा चौराहा से मानकमऊ नाला पटरी के पास से चोरी गए ट्रैक्टर-ट्राली को बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। श्री देव ने बताया कि दबोचे गये आरोपियों में शाहरूख पुत्र इरफान, शिव कुमार उर्फ माला पुत्र मंगल सैनी, रिंकू पुत्र अशोक व विशाल उर्फ बंटी पुत्र रमेश सिंह निवासीगण फतेहपुर जट, नवादा रोड शामिल है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विपिन कुमार, सुरेन्द्र शर्मा व चंचल शामिल रही।